नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- फिल्म : मस्ती 4कास्ट : रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एलनाज नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फाखरीडायरेक्टर: मिलाप जावेरीरेटिंग: */12 दो दशक पहले, मस्ती एक हल्की-फुल्की, थोड़ी शरारती कॉमेडी के तौर पर आई थी जो टाइमिंग, केमिस्ट्री की वजह से दर्शकों की फेवरेट बनी थी। एक्टर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने उस फॉर्मूले पर एक पूरी फ्रेंचाइजी बनाई, और ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2014) के साथ इसे और आगे बढ़ाया। ऐसे में हर किसी को इसे अगले सीक्वल यानी मस्ती 4 का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज यानी 21 नवंबर को मस्ती 4 रिलीज हो गई है। अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है तो अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये रिव्यू।बेहद सिंपल है फिल्म की कहानी...