नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Masik Shivratri 2025 : प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए उपवास भी रखा जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ अपने भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस समय वैशाख माह चल रहा है। वैशाख मास की मासिक शिवरात्रि 26 अप्रैल, शुक्रवार को है। मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में पूजा का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि डेट, पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त.मुहूर्त- वैशाख, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 08:27 ए एम, अप्रैल 26 वैशाख, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 04:49 ए एम, अप्रैल 27 पूजा का शुभ मुहूर्त- 11:57 पी एम से 12:40 ए एम, अप्रैल 27पूजा-विधि: इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत...