नई दिल्ली, जून 7 -- Rashifal Mars Transit Mangal 2025, 7 जून से मंगल सूर्य की राशि में: मंगल ग्रहों के सेनापति भी माने जाते हैं। इस वक्त मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जो सूर्य देव की राशि है। मंगल के इस गोचर से जहां कुछ राशियों को प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिल सकता है। आज पंचांग अनुसार, शनिवार को 02:28 ए एम पर सिंह राशि में मंगल का प्रवेश हुआ। वहीं, कुछ के लिए समय मुश्किल भी रहेगा। आइए जानते हैं 7 जून को मंगल के राशि बदलने से किन राशियों को जबरदस्त लाभ हो सकता है-आज से शुरू इन 3 राशियों के अच्छे दिन मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए मंगल की बदलती चाल लाभकारी साबित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको इन्वेस्ट करने के लिए कोई अच्छी डील मिल सकती है, जो प्रॉफिटेबल भी साबित होगी। यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। फाइनेंशियल तौर पर प्रॉफिट में रहे...