नई दिल्ली, जून 3 -- Mars Transit Mangal Gochar, 7 जून को मंगल का डबल गोचर: ग्रहों के सेनापति जल्द ही गोचर करने वाले हैं। जून के महीने में मंगल ग्रह एक नहीं बल्कि दो बार गोचर करने जा रहे हैं। इस महीने एक ही दिन मंगल राशि व नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। मंगल का डबल गोचर बेहद खास माना जा रहा है। मंगल के गोचर से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 7 जून के दिन सिंह राशि व मघा नक्षत्र में 02:28 ए एम पर मंगल गोचर करेंगे। आइए जानते हैं मंगल के डबल गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं-इन 3 राशियों के लिए समय लाभदायक तुला राशि: मंगल का डबल गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। कानूनी मामले हल हो सकते हैं। स्टूडेंट्स का फोकस पढ़ाई पर रहेगा और दिन शुभ माना जा रहा है। लव लाइफ भी अच्छे रहने वाली है। हेल्थ पर...