नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Marriage Line in Palmistry: हमारी हथेली में ही सारे राज छिपे होते हैं। हथेली की हर एक रेखा हमारे भविष्य से जुड़ी जानकारियां दे सकती है। इन रेखाओं की मदद से हम अपनी लव लाइफ से लेकर करियर से जुड़े राज पता कर सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से आर्थिक स्थिति का भी पता कर सकते हैं। इनके लिए हाथ में अलग-अलग रेखाएं हैं। वहीं बात करें शादी की तो इसके लिए हमारे हाथ में मैरिज लाइन होती है। इसकी मदद से हम आसानी से पता कर सकते हैं कि शादी लव होगी या अरैंज। कहां होती है मैरिज लाइन? पामिस्ट्री यानी हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि हमारे हाथ में मैरिज लाइन सबसे छोटी उंगली के नीचे होती है। हमारी छोटी उंगली के ठीक नीचे बुध पर्वत होता है। इस पर्वत से ही हमारी मैरिज लाइन जुड़ी होती है। इस पर्वत से बाहर से अंदर की ओर आने वाली रेखा ही मैर...