मढ़ौरा, नवम्बर 14 -- सारण जिले की खास सीट मढ़ौरा विधानसभा सीट के नतीजे थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मढ़ौरा सीट वही सीट है जहां से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने सीमा सिंह को उतारा था और तकनीकी खामी की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाईं। अब एनडीए मढ़ौरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगा। उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल के जितेंद्र कुमार राय और जनसुराज के नवीन कुमार सिंह होंगे। देखना होगा मढ़ौरा सीट पर किसकी फतह होती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...मढ़ौरा सीट के बारे में बिहार के सारण जिले में स्थित मढ़ौरा एक समय मॉरटन चॉकलेट फैक्ट्री के लिए जाना जाता था। इसे मूल रूप से 1929 में सी एंड ई मॉरटन लिमिटेड (C&E Morton Ltd) की ओर से स्थापित किया गया था और यह चॉकलेट,टॉफी और कुकीज (बिस्क...