नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Margashirsha Purnima 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा का पावन पर्व इस साल 4 दिसंबर गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी हैष हिंदू धर्म ग्रंथों में इन्हें ब्रह्मा, विष्णु और शिव का अवतार बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि इनकी पूजा से त्रिदेवों की पूजा का फल मिल जाता है। इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 37 मिनट से शरूु होगी वहीं 5 दिसंबर की सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी। इसलिए इस साल पूर्णिमा तिथि का व्रत 4 दिसंबर को होगा । पूर्णिमा तिथि को सुख समृद्धि पाने वाली तिथि बताया गया है। ऐसा कहा गया है कि इस तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा से धन धान्य मिलता है।मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूर्णिमा पर क्या दान करें इस दिन स्नान और द...