नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- margashirsha purnima 2025 puja vidhi : मार्गशीर्ष पूर्णिमा एक पावन दिन होता है। इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 4 दिसंबर 2025 को सुबह 8.37 से शुरू होकर 5 दिसंबर सुबह 4.43 बजे तक रहेगी। उदयातिथी की वजह ये व्रत, पूजा और दान 4 दिसंबर को ही किए जाएंगे। माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा की उजली रोशनी मन को शांत करती है, देवशक्तियों की कृपा पृथ्वी पर उतरती है और ईमानदारी से की गई पूजा घर-परिवार में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद लाती है। इसीलिए इस पूर्णिमा की पूजा विधि को बहुत खास और फलदायी बताया गया है। आइए जानते है मार्गशीर्ष पूर्णिमा की पूजा विधि...margashirsha purnima 2025 puja vidhi : पवित्र स्नान से शुरुआत करें मार्गशीर्ष पूर्णिमा की शुरुआत पवित्र स्नान से की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर ...