नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Margashirsha Purnima Time Date: मार्गशीर्ष पूर्णिमा बेहद पुण्यदायिनी एवं पावन तिथि मानी जाती है। इस साल गुरुवार के दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पर दान, जप, स्नान एवं पूजा-पाठ जरूरी व फलदायक माना गया है। इस खास दिन पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है, खासतौर पर उनके सत्यनारायण स्वरूप की पूजा करने का विधान है। वहीं, इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भद्रा का साया भी रहने वाला है। आइए जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा की पूजा की विधि, मुहूर्त और उपाय-मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर सुबह 08:37 बजे से भद्रा का साया हिन्दू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन 08:37 ए एम से 06:40 पी एम तक भद्रा का साया रहने वाला है। इस दिन चंद्र वृषभ राशि में रहेंगे। ऐसे में पृथ्वी पर भद्रा का प्रभाव...