नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए रानी अपने पावरफुल शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार से वापसी कर रही हैं। अब फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म अपना रिव्यू दे रहे हैं। अब तक जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उसके हिसाब से अब तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।क्या और कैसा दिया दर्शकों ने अपना रिव्यू मर्दानी 3 इंटेस, हार्ड हिटिंग क्राइम ड्रामा। रानी मुखर्जी काफी पावरफुल और फियरलेस हैं। फिल्म ने उन्होंने अपने कंधे पर लेकर उठाई है। सीरियस, इम्पैक्टफुल और पैसा वसूल। रानी मुखर्जी काफी अच्छी हैं और परफॉर्मेंस भी अच्छी दी है। वह मर्दानी फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं। उन पर ये रोल परफेक्ट बैठता है। हम किसी और को इस किरदार में रानी के अलावा नहीं देख सकते। विलन के रूप में मल्लिका प्रसाद काफी डरावन...