नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रानी मुखर्जी, शिवानी शिवाजी राव बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है। रानी की फिल्म मर्दानी 3 शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसे ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है।कितनी हुई एडवांस टिकट बुकिंग से कमाई सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की 27 हजार टिकट बुक हुई थीं। फिल्म ने बिना ब्लॉक सीच के 80.89 लाख कलेक्ट कर लिए हैं और ब्लॉक सीट के साथ 1.94 करोड़।पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल की रिपोर्ट के मुताबिक मर्दानी 3 पहले दिन 1.75-2.75 करोड़ कमा सकती है। फिल्म पहले वीकेंड पर 11-13 करोड़ की कमाई कर सकती है। सुमित के मुताबिक मर्दानी 3 60-70 करोड़ कमा सकती है टोटल।पहले दोनों पार्ट के पहले दिन की कमाई ब...