नई दिल्ली, मार्च 1 -- March 2025 Festivals List: आज से मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना प्रमुख व्रत-त्योहारों की दृष्टि से विशेष माना जाता है। इस साल 2025 के मार्च महीने की शुरुआत फुलेरा दूज के पर्व से हो चुकी है। इसके अलावा इस माह में आमलकी एकादशी, भौम प्रदोष व्रत, होली,शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी, पापमोचिनी एकादशी,गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि के साथ कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। इसके साथ ही मार्च महीने में चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण समेत 2 ग्रहण भी लगेंगे। आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे?मार्च माह के व्रत और त्योहार: फुलेरा दूज(01 मार्च 2025,शनिवार): फुलेरा दूज का त्योहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती ह...