मांझी, नवम्बर 14 -- बिहार के सारण जिले की खास सीटों में से एक मांझी विधानसभा सीट के नतीजे आज आने वाले हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस बार मुकाबला सीपीआई एम(CPI-M) के सत्येंद्र यादव और जनता दल यूनाइडेट(JDU) के रणधीर कुमार सिंह बीच रहेगा। मुकाबले में जन सुराज(JPS) के वाई वी गिरी भी खेल बिगाड़ सकते हैं। देखना होगा कि जेडीयू यहां से जीत का स्वाद चखती है या जन सुराज कोई खेल करती है या फिर एक बार सीपीआई एम बाजी मार ले जाएगी। मांझी सीट रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...16:41 PM- मांझी सीट पर 18 राउंड के बाद जेडीयू के रणधीर सिंह लगातार आगे जेडीयू के रणधीर सिंह 18 राउंड की काउंटिंग के बाद लगातार आगे चल रहे हैं। उनसे पीछे सीपीआई एम के सत्येंद्र यादव हैं। दोनों के बीच 7437 वोटों का अंतर है।14:59 PM- मांझी ...