मांझी, नवम्बर 14 -- बिहार के सारण जिले की खास सीटों में से एक मांझी विधानसभा सीट के नतीजे जेडीयू के पक्ष में गए हैं। जेडीयू के रणधीर सिंह ने सीपीआई-एम के सत्येंद्र यादव को 9787 वोटों से हराया है। जदयू के रणधीर सिंह को कुल 68455 वोट मिले तो वहीं सीपीआई-एम के सत्येंद्र यादव को कुल 58668 मिले हैं। जदयू को कुल 85 सीटें मिली हैं।मांझी सीट पर जेडीयू के रणधीर सिंह विजयी घोषित 27 राउंड बाद सीपीआई-एम को हराया मांझी सीट पर जनता दल यूनाइटेड के रणधीर सिंह विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने सीपीआई-एम के सत्येंद्र यादव को 9787 वोटों से हर दिया है। जदयू के रणधीर सिंह को कुल 68455 वोट मिले तो वहीं सीपीआई-एम के सत्येंद्र यादव को कुल 58668 मिले हैं।17:41 PM मांझी सीट पर जीत की ओर बढ़ी जदयू,सीपीआई-एम लगातार पिछड़ी मांझी सीट पर जदयू के रणधीर सिंह लगातार आगे चल रह...