नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, ऊर्जा, पराक्रम और शक्ति का कारक माना जाता है। वर्तमान में मंगल धनु राशि में गोचर कर रहे हैं और 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:24 बजे मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। मंगल का यह गोचर जातकों में निडरता, आत्मविश्वास और विजय की भावना जगाएगा। विशेष रूप से कुछ राशियों को धन लाभ, करियर उन्नति, रुके कार्यों में सफलता और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। साल के अंत में यह गोचर कुछ राशियों की किस्मत चमका देगा। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में।वृषभ राशि वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का यह नक्षत्र गोचर बहुत शुभ रहेगा। आपके रुके हुए कार्यों को नई गति मिलेगी। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे और इससे ब...