नई दिल्ली, जून 25 -- जून के आ्खिर में एक तरफ जहां शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं, वहीं शुक्र के नक्षत्र में मंगल की एंट्री हो रही है। ग्रहों के सेनापति मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन बहुत खास होगा। दरअसल 28 जून की रात शुक्र वृषभ राशि में जा रहे हैं। वहीं 30 जून 2025 को मंगल पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पहले पूर्वाफाल्गुनीनक्षत्र के बारे में जान लेते हैं। इस नक्षत्र की राशि सिंह है और इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र है। आपको बता दें कि मंगल मकर राशि में उच्च का होता है और कर्क में नीच का होता है। एक तरफ शुक्र अपना प्रभाव दिखाएंगे, वहीं मंगल के असर से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। इस प्रकार कई राशियों को डबल लाभ मिलने के योग हैं। शुक्र और मंगल के एक साथ आने से कई राशियों पर इस परिवर्तन का प्रभाव होगा। आपको बता दें कि मंगल को एनर...