मनेर, नवम्बर 14 -- Maner Assembly Seat Result LIVE 2025: पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट पर नतीजे आज आने वाले हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस बार इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए की तरफ से एलजेपी (आर) के जितेंद्र यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से भाई वीरेंद्र के बीच है। भाई वीरेंद्र इस सीट से लगातार चौथी बार जीत का दावा पेश कर रहे हैं। वह लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। मनेर विधानसभा सीट बिहार की एक काफी महत्वपूर्ण सीट है, जो पटना जिले में आती है। यह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का एक मजबूत गढ़ मानी जाती है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। Phulwari Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 8 बजे: मनेर सीट पर मतणगना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसके रुझान थोड़ी देर तक आ सकते हैं। मनेर विधानसभा सीट पर दशकों ...