नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Makar Sankranti 2026 Whatsapp Status: मकर संक्रांति का त्योहार नई उमंग, खुशियां लेकर आता है। हर राज्य और शहर में इसे मनाने की अलग परंपरा है। सभी जगह इस दिन खिचड़ी बनती है लेकिन अलग तरह से। तिल-गुड़ की मिठास की तरह रिश्ते भी मधुर होते हैं और सूर्य देव अपनी कृपा हर किसी पर बरसाते हैं। मकर संक्रांति से दिन बड़े होने लगते हैं और धूप में तेजी आ जाती है। मकर संक्रांति पर आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के द्वारा लोगों को पर्व की बधाई देना चाहते हैं, तो खूबसूरत संदेश फोटो के साथ लिखकर शेयर करें। यहां ये कुछ सुंदर स्टेटस लाइन आप कॉपी कर सकते हैं।मकर संक्रांति के लिए व्हाट्सऐप स्टेटस- 1- तिल-गुड़ की मिठास के साथ आए खुशियों की सौगात, मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 2- सूर्य देव की कृपा से जीवन में उजाला आए, मकर संक्रांति आ...