पटना, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। त्रिकोणीय मुकाबले वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की इस सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। राजपूत जाति से आने वाले संजय सिंह तीन यादव उम्मीदवारों के बीच से शानदार जीत के साथ अपनी सीट निकालने में कामयाब होते दिख रहे हैं। जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप तीसरे स्थान पर हैं। 20वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद संजय सिंह 34 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। यहां कुल 27 राउंड की मतगणना होगी। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार्स की चमक फीकी, खेसारी, ज्योति-रितेश तीनो...