पटना, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट पर लोजपा-आर के संजय कुमार सिंह ने लगभग 45 हजार वोटों के अंतर से राजद विधायक मुकेश रौशन को हरा दिया है। लालू यादव के बेटे और जेजेडी के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव 35 हजार वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे। ओवैसी की पार्टी के कैंडिडेट बच्चा राय ने 15 हजार वोट बटोरकर चौथा स्थान पाया है। मुकेश रौशन, तेज प्रताप यादव और बच्चा राय कुल तीन यादव कैंडिडेट के बीच से चिराग की पार्टी के राजपूत नेता संजय सिंह ने यह सीट एनडीए के लिए बड़ी आसानी से निकाल ली है। संजय सिंह तीन यादव उम्मीदवारों के बीच से शानदार जीत के साथ सीट निकालने में कामयाब हुए हैं। जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप तीसरे स्थान पर रहे। संजय सिंह को 87641 वोट मिला है। मुकेश रौशन को 42644, तेज प्रताप यादव को 35703 और अमित कुमार उर्फ ...