सहरसा, नवम्बर 14 -- Mahishi Chunav Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सहरसा जिले की महिषी सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान हुआ। इस बार यहां से जदयू से गुंजेश्वर साह, जनता दल से गौतम कृष्णा, जन सुराज से शमीम अख्तर और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल से देवनारायण यादव चुनावी मैदान में हैं। इस बार यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि पिछले चुनाव में जेडीयू ने बहुत ही कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। महिषी सीट की मतगणना सहरसा में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शाम 6.30 बजे- Mahishi Chunav Result 2025: राजद के कृष्णा गौतम ने 3740 वोटों के अंतर से जदयू के गुंजेश्वर साह को हरा दिया है। शाम 5.15 बजे- Mahishi Chunav Result 2025: राजद के कृष्णा गौतम 4042 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। द...