नई दिल्ली, जनवरी 8 -- महिंद्रा ने अपनी ICE-पावर्ड लाइन-अप में नई XUV 7XO को उतार दिया है। यह एसयूवी असल में XUV700 का ही रीबैज्ड और अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें नई डिजाइन फिलॉसफी अपनाई है जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और फ्रेश लुक देती है। हालांकि, अगर इंजन की बात करें तो इसमें वही पावरट्रेन मिलता है जो XUV700 में पहले से मौजूद था। बता दें कि महिंद्रा XUV 7XO का प्रीमियम थ्री-रो SUV सेगमेंट में सीधा मुकाबला हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) जैसी एसयूवी से होगा।जानिए कौन है ज्यादा किफायती नए फीचर्स और दमदार रोड प्रजेंस के बावजूद XUV 7XO के लिए यह लड़ाई आसान नहीं रहने वाली। एसयूवी को कुल 6 ट्रिम ऑप्शन्स में उतारा गया है। इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख से शुरू होकर 24.92 लाख रुपये तक जाती...