नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Happy Mahavir Jayanti 2025 Wishes in hindi: जैन धर्म के संस्थापक और अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म मानने वाले भगवान स्वामी की 10 अप्रैल को जयंती है। आपको बता दें कि महावीर जयंती को महावीर जन्म कल्याणक भी कहते हैं। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें और आखिरी तीर्थंकर थे। उनका जन्मदिवस हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से उनकी तारीख हर साल बदलती है। इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जा रही है। त्रयोदशी तिथि 9 अप्रैल को शुरू होगी और 10 अप्रैल को 1 बजे खत्म होगी। आपको बता दें कि भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने जैन धर्म के मूल मूल्यों- अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), और अपरिग्रह (अपरिग्रह) की नींव रखी। उन्होंने 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु मे...