नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Shivratri Vrat kab aur kaise kholna chaiye: शिव भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व का बेसब्री से इंतजार है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन करने व व्रत रखने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आने की मान्यता है। शादी-विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के पश्चात करना शुभ होता है। जानें महाशिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करना चाहिए। महाशिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त 2025:...