नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Mahashivratri 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, कल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-आराधना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिव संग माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए यह दिन शिव-गौरी के पूजन के लिए खास माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया जाता है। कहा जाता है कि इससे साधक के सभी दुख-कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है,लेकिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे शिवजी रुष्ट हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम: शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय मुख हमेशा...