नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Mahashivratri 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस खास मौके पर शिव-गौरी की विधिवत पूजा की जाती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए कई विशेष उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन व्रत-उपवास के साथ कुछ सरल उपायों से जीवन के हर कष्टों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती हैं। ऐसे में आप भी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर कुछ खास उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के सरल उपायों के बारे में... महाशिवरात्रि के दिन शाम को शिव मंदिर जाना चाहिए और शिव-गौरी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाना चाहिए और उनकी विधिवत पूजा करनी चाहिए...