नई दिल्ली, फरवरी 29 -- Mahashivratri 2024  : हिंदू धर्म में हर साल फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस साल 8 मार्च को शिवरात्रि है। महाकाल के नगरी उज्जैन में शिवरात्रि के दौरान शिव नवरात्रि मनाई जाती है। महाकाल मंदिर में आज यानी 29 फरवरी से शिव नवरात्रि की शुरुआत होगी। इस दौरान शिव भक्त 9 अलग-अलग रूपों में देवों के देव महादेव के दर्शन कर पाएंगे। मान्यता है कि महाशिवरात्रि उज्जैन में ही मनाई जाती है। उज्जैन में महाशिवरात्रि का समय बेहद खास होता है। इन दिनों में बाबा भोलेनाथ के भक्त दूर-दूर से उनके दर्शन करने आते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिव-गौरी का विवाह हुआ था। शिव नवरात्रि के पहले दिन महाकाल को हल्दी-चंदन का लेप लगाया जाएगा। इस दिन शिवजी का हल्दी से श्रृंगार किया जाता है। बता ...