नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Mahashivratri Pooja: 2025 में महाशिवरात्रि पर बहुत ही दुर्लभ संयोग बना हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार बुधवार को महाशिवरात्रि व्रत रखा जाएगा। महाशिवरात्रि ग्रहों के शुभ संयोग में मनाई जाएगी। ऐसे में व्रत से दोगुना लाभ प्राप्त किया जा सकता है। महाशिवरात्रि के दिन श्रवण नक्षत्र, परिघ योग में पूजा और उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में भगवान शिव का नाम जपने वाले मंत्र बहुत ही शुभ फलदायक और सफलता कारक होते हैं। वहीं, परिघ योग में नया कार्य करने पर उसमें पूर्ण सफलता हासिल होती है। 26 फरवरी की सुबह त्रयोदशी तिथि 11:08 बजे तक रहेगी। उसके बाद चतुर्दशी तिथि आरम्भ हो जाएगी, जो 27 फरवरी गुरुवार को प्रातः 08:54 बजे तक रहेगी। यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का मुहूर्त, विधि व व्रत प...