नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Mahashivratri: इस महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि व्रत पड़ रहा है। इस साल महाशिवरात्रि व्रत बुधवार को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि व्रत करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में इस दिन कई भक्त जन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का जल अभिषेक करने का खास महत्व है। शिव पुराण के अनुसार, मात्र शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। वहीं, कई बार हम जाने-अनजाने में जलाभिषेक करते समय कई गलतियां कर बैठते हैं। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका...