नई दिल्ली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है। इस साल ये त्योहार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और भक्ति के साथ उपवास भी रखते हैं। इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी आपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से चुनें बेस्ट मैसेज। 1) ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूं भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। 2) अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। 3) अद्भुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। 4) गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े...