नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Maharashtra NEET UG Counselling 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2025 कैप राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट medicalug2025.mahacet.org पर दिए गए लिंक के माध्यम से एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सेस के लिए महाराष्ट्र नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। सीएपी राउंड 2 एडमिशन के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2025 शाम 5:30 बजे तक तय की गई है। रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया के लिए अपने साथ फोटोकॉपी के साथ सभी संबंधित डॉक्यूमेंट ले जाएं। इस राउंड में कुल 31,409 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं।Maharashtra NE...