नई दिल्ली, मई 21 -- Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से आज 21 मई 2025 से महाराष्ट्र एफवाईजेसी एडमिशन 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो छात्र कक्षा 11वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 शाम 6 बजे तक तय की गई है। छात्रों को आवेदन करते समय कम से कम एक जूनियर कॉलेज प्रिफरेंस और ज्यादा से ज्यादा 10 जूनियर कॉलेज प्रिफरेंस भरनी होगी। स्टेट स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार, इस वर्ष महाराष्ट्र 11वीं में 9,281 जूनियर कॉलेजों और आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में 20 लाख से अधिक सीटों के लिए एडमिशन हो रहा है।Maharashtra FYJC Admission 2025 Direct Linkमहाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025 के लिए जरू...