नई दिल्ली, मार्च 10 -- Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सोमवार को 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करने जा रहे हैं। बीते साल रिकॉर्ड सीटों पर जीत दर्ज करने वाली महायुति यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था, जिसमें राज्य की अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। विधानसभा में शुक्रवार को पेश सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लाड़की बहिन योजना की 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दिसंबर 2024 तक 17,505.90 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। खास बात है कि राकंपा प्रमुख अजित पवार रिकॉर्ड 11वीं बार बजट पेश करने जा रहे हैं।यहां देखें बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स- Maharashtra B...