नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Mahakumbh Trains: महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की पृष्ठभूमि में, उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेनें मेले के दौरान बढ़े हुए यात्री यातायात को प्रबंधित करने और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं। रेलवे के बयान में कहा गया है, "रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।" बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मद्देनजर, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, मध्य रेलवे ने महाकुंभ के ल...