नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान के लिए जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विमान किराए में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। यह नई किराया संरचना आज से लागू हो गई है। न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में राम मोहन नायडू ने यह बात कही है। सरकार ने पहले ही एयरलाइन्स को टिकट की कीमतों में कटौती करने का निर्देश दिया था। इसके लिए उनके साथ तीन बैठकें भी हुईं। इनमें किराया कटौती को लागू करने पर चर्चा की गई। एयरलाइन्स को यह याद दिलाया गया कि कुंभ मेला जैसा भव्य धार्मिक आयोजन 140 साल में एक बार होता है और उन्हें इस महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने किराए में संशोधन करना चाहिए। स...