नई दिल्ली, जुलाई 14 -- उज्जैन की नगरी में हर बार की तरह इस बार भी महाकाल नगर भ्रमण के लिए निकलेगें। महाकाल की सवारी सावन के सोमवार के साथ भाद्रपद महीने में निकलती है। आज महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। बाबा हर सवारी के दिन अलग-अलग रूप में दिखाईदेंगे। सावन के पहले सोमवार में बाबा पालकी में श्री मनमहेश रूप में विराजित होंगे। आपको बता दें कि सावन में हर साल महाकाल अपनी नगरी में लोगों को दर्शन देते हैं।इस सवारी को राजा भोज ने बड़े रूप में शुरू किया था। इस दौरान महलकाल की सवारी नए रथ और हाथी शामिल किए थे। तभी से ढ़ोल नगाड़ों के साथ बाबा की सवारी निकलती है। इस बार महाकाल की ये सवारी 14 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक हर सोमवार को निकाली जाएगी।इसके अलावा 11 अगस्त और 18 अगस्त को भी बाबा की सवारी निकाली जाएगी। इसे उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की वार्षिक उत...