उज्जैन, अगस्त 9 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को राखी बंधने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत हो गई है,मान्यता है की हिन्दू रीति से मनाए जाने वाले सभी पर्व की शुरुआत बाबा महाकालेश्वर मंदिर से होती है, शनिवार तड़के मंदिर में भस्मारती के दौरान भगवान महाकाल को एक लाख से अधिक लड्डुओं का महाभोग भी लगाया गया। जिसे प्रसाद में शामिल कर भस्मारती के पश्चात सुबह दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं में वितरण किया जा रहा है। बताया जाता है कि श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को राखी अर्पित की जाती है और यह राखी पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान महाकाल को बांधती है।इसके लिए पिछले एक हफ्ते से भगवान महाकाल को अपना भाई मानकर राखी बना रही है। इस...