पटना, अक्टूबर 28 -- Mahagathbandhan Manifesto Live: बिहार में सियासी हलचल तेज है। इस बीच महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र का आज ऐलान किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव घटक दलों के अन्य वरीय नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र को आम लोगों के बीच प्रस्तुत करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मौके पर मौजूद रह सकती हैं। हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार और जीविका दीदियों को दो हजार भत्ता देने की घोषणा को भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।Mahagathbandhan Manifesto Live-: Mahagathbandhan Liv...