नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Maha Shivratri 2025 Bhog Recipe: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। बता दें, हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल शिवरात्रि का उत्सव 26 फरवरी को मनाया जाएगा। भोलेबाबा के भक्त इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं, शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और महादेव की प्रिय चीजें भोग में बनाकर उन्हें अर्पित करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव को भांग अत्यंत प्रिय होती है। ऐसे में अगर आप भी महाशिवरात्रि के पर्व को खास बनाने के लिए भांग से बनी कोई स्पेशल रेसिपी सोशल मीडिया पर ढूंढ रहे हैं तो आपकी मुश्किल को आसान बनाने के लिए आपको बताते हैं भांग ...