ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, फरवरी 24 -- शिव आराधना के लिए सनातन धर्म का प्रसिद्ध व्रत पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था एवं भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे । महाशिवरात्रि के महा निशीथ काल में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में प्रकट होने के कारण महाशिवरात्रि की पूजा में रात का विशेष महत्व होता है। इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती की बारात निकाली जाती है। कहा जाता है कि जो आज के दिन भोलेनाथ को एक बेलपत्र अर्पित कर देता है। भगवान उसी से प्रसन्न हो जाते हैं। फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 9:19 से होगा जो 27 फरवरी दिन बृहस्पतिवार की सुबह 8:09 तक व्याप्त होगा । मध्य रात्रि में चत...