नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Maha Shivaratri Singhara Atta Kachori: हिंदू धर्म में महाशिवरात्री का व्रत खास महत्व रखता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। माना जाता है कि इस दिन भोलेबाबा का जो भक्त उनकी पूजा उपवास सच्चे मन से करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले कुछ लोग इस दिन फलाहार के लिए सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी बनाते हैं। अगर आप भी अपनी रसोई में सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी ट्राई करना चाहते हैं तो झटपट फॉलो करें ये टेस्टी चटपटी रेसिपी। आइए जानते हैं सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी बनाने का क्या है आसान और टेस्टी तरीका।सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री -1 कप सिंघाड़े का आटा -4 मैश किए हुए उबले हुए आलू -स्वाद अनुसार सेंधा नमक -1 चम्मच जीरा -1/2 चम्मच सोंठ...