नई दिल्ली, जून 3 -- महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MAHA Metro) ने मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों के लिए कुल 151 वैकेंसी का ऐलान किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 5 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 रखी गई है। इस भर्ती में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे उच्च पदों से लेकर सेक्शन इंजीनियर और असिस्टेंट मैनेजर जैसे टेक्निकल पदों तक शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए सैलरी 2 लाख 80 हजार तक जा सकती है, जिससे यह भर्ती तकनीकी पेशेवरों के लिए एक बड़ा मौका मानी जा रही है।क्या है योग्यताएं इस भर्ती अभियान में B.Arch, B.Tech/B.E, CA, ICWA जैसे योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुल 151 पदों में सबसे ज़्यादा वैकेंसी सेक्शन इंजीनियर (61 पद) और असिस्टेंट मैनेजर (49 पद) के लिए हैं। वहीं, चीफ प्रोजेक्ट...