नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को माता महागौरी का विशेष पूजन अर्चन किया जाता है। देवी मंदिरों और घरों में श्रद्धालु माता महा गौरी को अष्टमी का भोग लगाते हैं। मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। नवरात्र के आठवें दिन इनकी पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इनकी पूजा से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं। इनका वर्ण पूर्णत: गौर है। इस गौरता की उपमा शंख, चन्द्र और कुन्द के फूल से की गई है। आज अष्टमी तिथि पर शोभन योग का संयोग बन रहा है, जो एक बजकर 3 मिनट तक रहेगा। शोभन योग के कारण महागौरी का पूजन और कन्या पूजन बहुत ही फलदायी बना रहा है। नवरात्र की अष्टमी के दिन षोडशोपचार विधि से मां महागौरी की पूजा कर व्रत रखा जाएगा। दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह 6.17 बजे तक मूल नक्षत्र भी लग रहा है। इसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र र...