नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Magh Purnima 2025 Date and Time: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने पूर्णिमा आती है। इस तरह से वर्ष भर में कुल 12 पूर्णिमा मनाई जाती हैं। हिंदू धर्म ग्रंथों में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। इस साल माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में के शाही स्नान का शुभ संयोग बन रहा है, इस वजह से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। जानें फरवरी में माघ पूर्णिमा कब है और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त: माघ पूर्णिमा 2025 कब है: द्रिक पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी 2025 को शाम 06 बजकर 55 मिनट पर प्रारंभ होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन 12 फरवरी 2025 को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि में माघ पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी 2025 को रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- 1 फरवरी का ...