प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज के माघ मेले में मुख्य स्नान पर्व खत्म हो चुके हैं और भीड़ भी पहले से काफी कम हो गई है, लेकिन श्रद्धालुओं की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे लोग अभी भी शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक जाम, बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन के जाल में फंसे हुए हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को उम्मीद थी कि मुख्य दिन बीत जाने के बाद दर्शन आसान होंगे, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी है। शहर में घुसते ही जगह-जगह रास्तों को रोका गया है, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। हर तरफ जाम और पैदल चलने की मजबूरी प्रतापगढ़, मध्य प्रदेश और मिर्जापुर से आए यात्रियों ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के कारण उन्हें बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। बसों को मेला क्षेत्र से 6 किलोमीटर दूर झूसी ...