पटना, नवम्बर 14 -- Madhuban Chunav Result LIVE: पूर्वी चंपारण की मधुबन विधानसभा सीट पर नतीजा घोषित हो चुका है। मधुबन विधानसभा सीट पर बीजेपी के राणा रंधीर को कुल 86002 वोट मिले हैं। वहीं राजद की संध्या रानी को कुल 80510 वोट मिले। जनसुराज के प्रत्याशी विजय कुमार कुशवाहा को कुल 5383 वोट मिले। राणा रंधीर सिंह 5492 वोट से जीत चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शशि रंजन कुमार उर्फ सोनू सिंह इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहे। शशि रंजन कुमार को कुल 2647 वोट मिले हैं। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी का पहले से भी कब्जा था और राणा रणधीर यहां से अभी मौजूदा विधायक भी थे। राणा रंधीर का सीधा मुकाबला राजद (राष्ट्रीय जनता दल) की महिला उम्मीदवार संध्या रानी से था। इस सीट पर जनसुराज पार्टी ने विजय कुमार कुशवाहा को टिकट थमाया था। इसके अलावा बीएसपी ने यहां से हरिचंद्र प्र...