नई दिल्ली, जुलाई 17 -- आजकल एक तरह की खूबसूरत आर्ट पीस को लोग घर डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इन आर्ट पीस को देखकर ऐसा लगता है, जैसे किसी रस्सी की बुनाई की गई हो। हालांकि, आप बिल्कुल सही हैं, इसे Macrame Art कहते हैं। ये एक प्रकार का हैंड क्राफ्ट है, जिसमें रस्सियों में गांठ बांधकर या उनकी बुनाई करके अलग-अलग तरह के डेकोरेटिव आइटम जैसे वॉल हैंगिंग, मिरर फ्रेम, फ्लावर पॉट और अन्य शोपीस तैयार किए जाते हैं। ये घर में नेचुरल लुक क्रिएट करने में मदद करते हैं। खासकर जो लोग अपने घर को बोहो लुक देना चाहते हैं, उनके लिए ये परफेक्ट है। अगर आपने अभी तक इन्हें एक्सप्लोर नहीं किया, तो आज हम आपके लिए Macrame Art शोपीस के कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। आप अपनी पसंदीदा डेकोरेटिव पिस को घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं।क्या है Macrame Art? मैक्रमे जि...