नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं। राजकुमार की फिल्म 'मालिक' का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में राजकुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' आज यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में राजकुमार एक बार फिर से रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से न सिर्फ एक्टर बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच अब 'मालिक' के ओपनिंग डे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं पहले दिन ये फिल्म पास हुई या फिर फेल?स्टार कास्ट राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को पुलकित ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले हैं। हर कोई राजकुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। 'मालिक' में राजकुमार राव ने गैंगस्टर के रोल में ...