नई दिल्ली, जुलाई 12 -- राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर काफी दमदार रहा था और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उतनी धमाकेदार शुरुआत नहीं मिली है। पुलकित के निर्देशन में बनी मालिक को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है, लेकिन पहले दिन बहुत ज्यादा लोग इसे देखने सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन महज 3 करोड़ 35 लाख रुपये रहा, जो कि उनकी तमाम एवरेज फिल्मों से भी कम है। तो चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में राजकुमार राव की बाकी फिल्मों के मुकाबले कहां ठहरती है मालिक।'मालिक' ने किन फिल्मों को पछाड़ा? राजकुमार राव की 'स्त्री' (6.82 करोड़) और 'स्त्री-2' (55.40 करोड़) जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो 'मालिक' पहले दिन 'भूल चूक माफ' (7.20 करोड़), 'विकी विद्या का वो व...