नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Maalik Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्शन ड्रामा मूवी 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। डायरेक्टर पुलकित की 'मालिक' की कहानी भले ही फैंस को पसंद आई, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर असर नहीं दिखा। मूवी में राजकुमार ने अपने उसी दबंग अंदाज में वापसी की। 'मालिक' के सामने अब 'सैयारा' एक बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी है। इसके रिलीज के बाद राजकुमार की मूवी के लिए लाखों कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब 'मालिक' के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं क्या रहा हाल?लाखों में सिमटी 'मालिक' की कमाई राजकुमार राव ने 'मालिक' में गैंगस्टर का रोल प्ले किया है। मूवी में राजकुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाका...